बाँदा।सम्पूर्ण देश,उत्तर प्रदेश में “मेरा देश मेरी माटी” का कार्यक्रम हो रहा है। जबकि आजादी के 76 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी जनपद विकास से अभी भी वंचित हैं,समस्त विकास खण्डों की विभिन्न ग्राम पंचायतों/अंशो में विभिन्न मूल समस्यायों को निवासी ग्रामीण सहन करने के लिऐ मजबूर है।जिसके चलते जदयू महिला नेत्री शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एवं संबंधित विभागों के मंत्रियों को प्रेषित संबोधित ज्ञापन दिया गया,जिसमें कहा गया कि,पीड़ित ग्रामीणों की मूलभूत समस्यायों/आवश्यकताओं के निराकरण का आदेश पारित कर, ज्ञापित समस्यायों से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाई जावे।जो कि निम्नवत है- तहसील के ग्राम पंचायत पतवन,ग्राम पंचायत उमरी,ग्राम पंचायत फुफुंदी,ग्राम पंचायत भदेहदु व अंश मवई बुजुर्ग।ग्राम पंचायत पतवन में ब्लॉक बबेरू में शौचालय मात्र 10 प्रतिशत बने है,आवास में जिन लोगों का सूची में नाम था बिना जांच किया पात्रों का नाम आवास की सूची से काट दिया गया है,यह लापरवाही विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा की गई है घर बैठे जांच कर ली गई हैं लेकिन जिनके घरों में बिल्डिंग बनी है उनको आवास का लाभ दिया गया है पानी के लिए महिलाओं को 2 किलोमीटर जाना पड़ता है साइकिल से पानी लाना पड़ता है और अगर एक दो हैंड पंप है भी गांव के अंदर वहां जाने के लिए जो रास्ता है उन रास्तों से निकलना बहुत ही मुश्किल है घुटने से ऊपर कीचड़ और बारिश का गंदा पानी भरा हुआ है गांव में एक दो आरसीसी मात्र है और पूरा गांव बदहाली की जिंदगी जी रहा है रस्ताएं बिल्कुल नहीं बनी हुई है।नालिया बज बज रही है।लगभग 20 से 25 लोगों के घर बारिश के पानी से गिर गए हैं अभी तक लेखपाल के द्वारा सर्वे तक नहीं किया गया है।अपने क्षेत्रों में महीनो नही जाते ही नहीं है।पीएम किसान सम्मन निधि का पैसा भी किसानों का सालों से नहीं मिल रहा है।ग्राम पंचायत फुफुंदी ब्लॉक बिसंडा में प्राथमिक विद्यालय के हालात बाद से बदतर हैं प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री भी नहीं है प्राथमिक विद्यालय के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस गांव में भी शौचालय लगभग 10 से 15% ही बने हैं नालियां बजा रही हैं गांव के गलियों से निकलना बहुत ही मुश्किल है बरसात के समय।बारिश के पानी में करीब 30 लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं लोग झोपड़ी बनाकर रहने के लिए मजबूर हैं लेखपाल अपने क्षेत्र में महीनो से देखने तक नही जाते।ग्राम पंचायत उमरी में बारिश जो पानी है उस पानी के निकासी के लिए कोई भी नाली नहीं है। ग्राम पंचायत भदेहदु वा अंश मवई पुरवा रस्ताए बिल्कुल भी अच्छी नही है।शौचालय मात्र 5% बने मवई पुरवा में।बबेरू मोहल्ला अंबेडकर नगर शिवाजी चौराहा इमलिया तालाब पूरी तरह से बीमारी का अड्डा बन चुका है कूड़े का अंबार लगा हुआ है तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पूरे बबेरू टाउन एरिया में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।श्रम विभाग कार्यालय बांदा पूरी तरह से दलालों का अड्डा बन चुका है दलाल ही बांदा का श्रम विभाग चला रहे हैं।श्रम विभाग बांदा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए ताकि दलालों की पहचान हो सके।जिले के ही नहीं पूरे मंडल के मजदूर श्रमिकों लाभार्थियों की फाइलें धूल फेंक रही है और जो फाइल है पास हो गई है उनका भुगतान नहीं हो रहा है दलालों को अगर 20 हजार दिया जाता है तो फाइलें 6 महीने के अंतर्गत पास होकर भुगतान भी हो जाता है।जो लाभार्थी हैं मजदूर वह लगभग 3 सालों से चक्कर काट रहे हैं अधिकारियों के लेकिन अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंग रहा है।विभिन्न ग्राम पंचायतों में लाइट खंभे कुछ नए लगाए जाएं जर्जर केबिल हटा कर नए केबिल लगाएं जाए लाइट की खपत के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाए जाएं , पीएम किसान सम्मान किसानों को तुरंत दिलाया जाए , हर घर जल के जो रोड तोड़ी गई है उनकी तुरंत मरम्मत कराया जाए।ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इन ग्राम पंचायतों में जाए तो जनता दल यूनाइटेड की टीम को जरूर अवगत कराए ,ग्रामीणों की समस्यायों के निराकरण का आदेश पारित करने का कष्ट करें।शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश सहित ज्ञापन में रविंद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ यूपी,राजेश कुमार अनुरागी,होरी लाल,राजवती,अंजना,दीन मोहम्मद,राजबली ,रमेश वर्मा,चुनना भगत आदि लोग शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post