प्रयागराज|अग्रिम कर की द्वीतीय किश्त जमा करने की तिथि 15.09.2023 है। इस संबंध में 13.09.2023 को आयकर भवन के सभागार में अग्रिम कर से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया जहां मुख्य आयकर आयुक्त शशिखा दरबारी ने प्रयागराज के सम्मानित कर दाताओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, चार्टर्ड एकाउंटेट एवं आयकर बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया|इसके अतिरिक्त, दिनांक 14.09.2023 एवं आज दिनांक 15.09.2023 को इलाहाबाद के टॉप 20 कर दाताओं एवं उनके प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अग्रिम कर की राशि समय से जमा करने तथा गत वर्ष की अपेक्षा बढ़ी हुई राशि जमा करने पर चर्चा की गई। गत वर्ष 36 कर दाताओं ने एक करोड़ या इससे अधिक का अग्रिम कर जमा किया था। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में कर दाताओं को जागरूक करने एवं अपना सही-सही कर जमा करने या कराने हेतु विभाग प्रयासरत है तथा इसी संदर्भ में 13.09.2023 को आयकर विभाग में अग्रिम कर सेमिनार आयोजित किया गया था एवं व्यक्तिगत परिचर्चा करके अग्रिम कर जमा करने हेतु कहा जा रहा है|