प्रयागराज।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं विशेष डीएलआरसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम लीड बैंक मैनेजर बैंक आफ बड़ौदा ने एजेण्डा का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत करते हुए जिले की प्रगति से कमेटी के सभी सदस्यों को अवगत कराया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा का सीडी रेशियो लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर दोनों बैंको के सम्बंधित अधिकारियों को प्रगति में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित विभागों एवं बैंको के अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला समन्वय अधिकारी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति पाये जाने वाले बैंको के शाखा प्रबन्धकों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए पात्र लोगो को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से सम्बंधित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों की प्रगति ठीक न पाये जाने पर सभी बैंको को लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रता के साथ निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्धारित समय सीमा के अंदर लक्ष्य को प्राप्त किए जाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय रहते पूरा करें। पीएम स्वानिधि में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एलडीएम सहित बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post