उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की लोहरामऊ मार्ग योजना सुल्तानपुर में नंबरिंग ड्रॉ सम्पन्न

लखनऊ ।लोहरामऊ मार्ग भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना सुल्तानपुर के अंतर्गत स्ववित्त पोषित मध्यम आय वर्ग (80ध् 122 प्रकार) के सेमी फिनिश्ड भवनों में से 5 नग भवनों को नम्बरिंग-ड्रा के जरिए पांच आवंटियों को आवंटित किया गया।गुरुवार को सुल्तानपुर जिला स्थित संपत्ति प्रबन्ध कार्यालय लोहरामऊ योजना में आयोजित नम्बरिंग-ड्रा प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें पाँच आवंटियों को नंबरिंग ड्रॉ के जरिए संपत्तियों का आवंटन किया गया। जिनके नाम क्रमशः पूनम मिश्रा, रवि प्रकाश शर्मा, शिवम गुप्ता, आशीष कुमार राय, रेनू पांडेय है। परिषद द्वारा शीघ्र ही इन सभी आवंटियों को आवंटन पत्र वितरित किया जाएगा।डिप्टी कमिश्नर हाउसिंग ने सभी आवंटियों को बधाई देते हुए बताया कि आवास आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नंबरिंग ड्रॉ का आयोजन व संपत्ति का आवंटन परिषद की सेवोत्तम प्रक्रिया अंतर्गत किया जा रहा है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जन सामान्य को आवासीय सुविधाएं देने के संबंध में उत्तर प्रदेश आवास विकास द्वारा निरंतर विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय योजनाओं के अंतर्गत बने बनाए मकान, फ्लैट, प्लॉट आदि आवंटन किए जाने की प्रक्रिया निरंतर की जा रही है। संपत्तियों के आवंटन व नंबरिंग ड्रॉ से जुड़ी समस्त जानकारियों को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की पर देखा जा सकता है।