लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लिए एक अत्यन्त स्मरणीय क्षण है, जब जनपद लखनऊ में अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता डेविस कप का आयोजन आगामी 16 एवं 17 सितम्बर, 2023 को होने जा रहा है। इस आयोजन हेतु प्रदेश सरकार के स्तर पर पूरी तैयारी की गयी है। इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश व देश के युवा खेल के प्रति जागरूक होंगे एवं उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत के अलग-अलग क्षेत्रों से आये खिलाड़ियों एवं मोरक्को देश से आये खिलाड़ियों को इस आयोजन से जुड़ने पर आनन्द की अनुभूति होगी।मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित डेविस कप की ड्रॉ सेरेमनी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत एवं मोरक्को की टीमों के मध्य डेविस कप के लीग मैचों का ड्रॉ निकाला। ड्रॉ के अनुसार 16 सितम्बर को फर्स्ट सिंगल मैच भारत के मुकुन्द शशिकुमार एवं मोरक्को के यासीन डीलिमी और सेकण्ड सिंगल मैच भारत के सुमित नागपाल एवं मोरक्को के एडम माउण्डीर के मध्य होगा। 17 सितम्बर को डबल्स मैच भारत के रोहन बोपन्ना एवं युकी भाम्बरी तथा मोरक्को के एलियट बेंचेटरिट तथा यूनुस लालमी के बीच होगा। 17 सितम्बर को फर्स्ट सिंगल मैच भारत के सुमित नागपाल एवं यासीन डीलिमी और सेकण्ड सिंगल मैच भारत के मुकुन्द शशिकुमार एवं मोरक्को के एडम माउण्डीर के मध्य आयोजित किया जाएगा।मुख्यमंत्री को डेविस कप ड्रॉ सेरेमनी में मैच की जर्सी पहनायी गयी। उन्हें एक स्मृति चिन्ह एवं त्रिपुरा के त्रिपुर सुन्दरी मन्दिर की प्रतिकृति भी भेंट की गयी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री जी ने उपहार प्रदान किये। उन्होंने भूतपूर्व अन्तरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज, वर्तमान टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, इस अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के रेफरी रिकॉर्डा रागाजिनी को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश में डेविस कप के आयोजन के लिए ऑल इण्डिया टेनिस एसोसिएशन को धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि डेविस कप लॉन टेनिस खेल की अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। लगभग 23 वर्षां बाद डेविस कप का आयोजन प्रदेश में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष नॉक आउट आधार पर खेली जाती है। इस प्रतियोगिता के लीग मैच का आयोजन भारत एवं मोरक्को के बीच 16 एवं 17 सितम्बर, 2023 को विजयन्त खण्ड, गोमती नगर स्थित मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी प्राप्त होने पर प्रदेश के खेल विभाग ने अपनी तैयारी प्रारम्भ कर दी थी। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन ने खेल विभाग के साथ मिलकर इन कार्यक्रमों को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य किया है, जिसकी झलक आगामी दो दिनों में दिखेगी।