अन्ना जानवरों को लेकर बबेरु-बिसंडा मार्ग को किसानों ने किया जाम

बाँदा।तहसील बबेरू के ब्लॉक बिसंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत साथी का है, जहाँ के किसानों की फसलें अन्ना जानवरों से बर्बाद हो रही है,जिसको लेकर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के समाजसेवियों ने स्थानीय अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं किंतु जिम्मेदार कर्मचारी गौशाला संचालक किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं फर्जी फोटो गौशालयों की शेयर कर रहे हैं ताकि अधिकारियों को गुमराह कर सके कि अन्ना जानवरों की समस्या यहाँ नहीं है,जिसके चलते किसानों ने बबेरू बिसंडा मुख्य मार्ग को जाम लगा दिया जिसकी सूचना समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक को हुई उन्होंने तत्काल उप जिला अधिकारी बबेरू कोतवाली प्रभारी बबेरू क्षेत्राधिकारी बबेरू सहित मुख्य विकास अधिकारी व जिला अधिकारी को मोबाइल से अवगत कराया उच्च अधिकारियों के संतोषजनक आश्वासन देकर जाम खुलवाने का आग्रह किया समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने चक्का जाम के आंदोलन कर रहे किसानों को समझा बुझा कर और उनकी समस्या का पूर्ण समाधान का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया एवं अधिकारियों को समाजसेवी ने कहा यदि जल्दी ही अन्ना जानवरों को संरक्षण नहीं किया जा रहा तो निश्चित तौर पर अगला कदम हम किसानों के साथ आंदोलन रोड चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।इस मौके पर भोपाल चंचल दीपक सुरेन्द्र बुद्धबिलाश राजू शिवरोमान अरविंद राजाभैया संतोष राजाभाऊ सालिकराम रोहित विनोद क्रिसकान्त अरुण अंतिम कलुवा मुखिया गऊदिन रामानंद विशेखा शिवरानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।