जौनपुर। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5 को सफल बनाने हेतु तिलकधारी स्नाकोत्तर महविद्यालय के सभागार में एन.सी.सी. कैडेट के सभी बच्चों 5 यू.पी.आई.कंपनी एन.सी.सी. 98 बटालियन एवं 96 को गर्भवती एवं 0-5 साल के बच्चो को 12 जानलेवा बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान कर उनसे बचाव के तौर तरीके बताया गये। बीमारियों में टीबी, पोलियो, डायरिया,काली खांसी, गलघोटू, टिटनेस,हीब, हेपेटाइटिस बी, खसरा रूबेला गंभीर निमोनिया एवं दिमागी बुखार जैसे बीमारियों से कैसे बचाया जा सके इसके लिए एनसीसी के बच्चो के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 0.5 मे सहयोग करने हेतु सभी बच्चों का संवेदीकरण अर्बन नोडल प्रवीण पाठक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी क्त.पवन यादव ,बीएमसी शाहिद अली ,मो.शकीर एवं शीला के द्वारा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post