ईमानदारी व परिश्रम से किए गए कार्य में अवश्य मिलती है सफलता

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने शिवपति इंटर कॉलेज का भ्रमण किया। विद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गाड आफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व परिश्रम से किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। राज्यसभा सांसद बृजलाल ने पिछले दिनों अपने निधि से विद्यालय को एक करोड़ दो लाख रुपये ऑडिटोरियम के लिए दिया था। निर्माणाधीन आडिटोरियम का उन्होंने निरीक्षण भी किया। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई कर मां-बाप के सपनों को सरकार करने की नसीहत दी। इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव, हेमंत राज उपाध्याय, बृजेंद्रमणि तिवारी, वीरेंद्र कुमार, मकबूल आलम, व एनसीसी कैडेट्स सृष्टि मिश्रा, वैष्णवी उपाध्याय, विक्की कांदू आदि मौजूद रहे।