बैंक के कमीशन बाजी के चक्कर में आम जनमानस परेशान

जरवल(बहराइच) नगर के आर्यावर्त बैंक में बैंक कर्मचारी एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा किसानों के केसीसी बनवाने एवं युवाओं के मुद्रा लोन को पास करवाने में 10 से 15% कमीशन की मांग के चक्कर में आम जनमानस में भारी रोष है। बैंक में आए हुए ग्राहकों से अभद्रता तो आम बात हो गई है। साथ-साथ नया खाता खुलवाने एवं खाते पर केवाईसी करवाने के लिए बैंक के कर्मचारी फार्म न देकर फोटो स्टेट की दुकान पर भेज देते हैं।वहां से फार्म लाकर भर दीजिए इससे फोटो स्टेट के दुकानदार भी ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूकते। इसी संदर्भ में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज सेवी कमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अध्यक्ष आर्यावर्त बैंक, के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान, को बैंक की इस भ्रष्टाचारी कर्मचारियों पर अविलंब जांच करके उचित कार्रवाई करने के लिए रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने समस्त अधिकारियों से इस बैंक के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच एजेंसी के द्वारा करने का निवेदन किया है। साथ-साथ उन्होंने दो अक्टूबर सन 2023 गांधी जयंती के अवसर पर इन कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई न होने पर जरवल रोड स्थित गाधीं चबूतरे पर भूख हड़ताल करने का ज्ञापन भी दिया है।उनका कहना है कि बैंक ही एक ऐसा साधन है जिससे बेरोजगारों को रोजगार के लिए कर्ज मिलता है। तथा किसान अपनी खेती करने के लिए केसीसी बनवाकर कर्ज लेकर अपनी अपनी खेती करते हैं।और लोग अपना जमा पूंजी बैंकों में रखते हैं परंतु बैंक के कर्मचारियों द्वारा इन सभी आम जनमानशों का शोषण करते हुए कमीशन बाजी करते हैं। और अपनी जेब भरते है।