लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतक के साथ ही अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। इस मैच में स्टोक्स ने केवल 124 गेंदों में 15 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 182 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 से अधिक रहा। इसके साथ ही स्टोक्स ने जेसन रॉय के अब तक के सबसे अधिक 180 रनों रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया। अब 108 एकदिवसीय में उनके 159 रन हो गये है। ये रन उन्होंने 40.50 की औसत और 96.36 की स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 93 पारियों में चार शतक और 22 अर्धशतक भी लगाये हैं। इस मैच में स्टोक्स ने डेविड मलान 96 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की और कप्तान जोस बटलर 38 रन के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। जिसने इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 368 रन बनाने में सफल रही। वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बाउल्ट ने 5/51 और बेन लिस्टर 3/69 न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके बाद जीत के लिए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 39 ओवरों में ही 187 रनों पर आउट हो गयी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post