महगांव कौशांबी।हापुड़ जनपद में बेकसूर अधिवक्ताओं पर पुलिस ने जुल्म ज्यादती अत्याचार की हद पार कर लाठियां बरसाई थी जिससे कई अधिवक्ता लहूलुहान हुए थे मामले को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हैं और लगातार न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौप कर अपनी बात रख रहे हैं लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं की आवाज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कानों तक नहीं पहुंची जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अब अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला दहन भी शुरू कर दिया है मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्र ने 14 सितंबर से आमरण अनशन किए जाने की चेतावनी दी थी लेकिन हापुड़ घटना में किसी प्रकार का समाधान न होने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्र ने जनपद कचहरी परिसर में गुरुवार 14 सितंबर से आमरण अनशन भूख हड़ताल शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि जब तक हापुड़ की घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों और पुलिस जनों को दंडित नहीं किया जाता है तब तक उनका आमरण अनशन निरंतर चलता रहेगा कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने सभा कर विरोध प्रदर्शन किया है और हापुड़ घटना के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post