चंदौली -नगर पंचायत जीटी रोड स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा हिंदी लेखन निबंध प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बच्चों ने हिंदी साहित्य से जुड़े निबंध लेखन पर विचार लिखें इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया साथ ही आये आतिथियों का स्वागत विद्यालय द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने हिंदी दिवस पर बच्चों को अपना विचार रखा कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को अपने गौरव के साथ जोड़कर रखना बहुत जरूरी है अलग-अलग देश में अपनी अपनी भाषा में लोग बात करते हैं और हम हिंदी भाषा में अपने देश पर गौरवन्तित महसूस करते हैं हिंदी भाषा को भारत के विभिन्न राज्यों में बोले जाने वाले आसान भाषा होती है हिंदी भाषा को हम लोगों के द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण बातें कही गई है आज के प्रवेश में हिंदी भाषा को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करनी चाहिए वही प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा मनाया गया और वही हिंदी भाषा का महत्वपूर्ण ज्ञान अर्जित किया गया हम लोगों को हिंदी भाषा को लोगों के बीच में रखने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल के बच्चे ज्यादातर अंग्रेजी में ही बात करते हैं और हिंदी भाषा से परहेज करते हैं हमें हिंदी भाषा को ज्यादा ज्यादा बोलना चाहिए क्योंकि कहीं भी आप रहेंगे हिंदी भाषा सबसे सरल भाषा है जिसे हमें आसान हो जाती है किसी से बात करने के लिए हिंदी भाषा का प्रयोग सभी राज्यों में अपने-अपने भाषा के साथ हिंदी का प्रयोग होता है सामाजिक दृष्टिकोण से बांधे रखता है वही विद्यालय परिसर में हिंदी भाषा निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10 बच्चों को पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया इस दौरान प्रधानाचार्य अर्चना सोनी ,सुनीता कश्यप, बंदना गुप्ता ,रंजना कुमारी, किरण कुमारी ,फेराज ,विशाल शर्मा आकाश शर्मा ,धनंजय ,शिव शंकर तिवारी शिक्षक सहित विद्यालय के बच्चे रहे मौजूद?
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post