सीएम डैशबोर्ड के संचालन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का किया गया आयोजन

बांदा।जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के संचालन के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर अब सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से ही विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जायेगी,इसलिए अधिकारीगण अपने विभागीय पोर्टल पर सूचनायें सही एवं समय से स्वयं अपनी निगरानी में चेक करके फीड करायें।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल को अपने मोबाइल पर अपलोड कर लें और इसको गम्भीरता से लेते हुए प्रतिदिन चेक करते हुए अपने कार्यों को समय से पूर्ण करायेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस डैश बोर्ड के माध्यम से अब शासन स्तर पर समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम डैशबोर्ड की कार्यप्रणाली एवं इसके संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से गहनतापूर्वक जानकारी अभी से प्राप्त कर लें, जिससे कि इसके संचालन शुरू होने पर किसी प्रकार की परेशानी उन्हें न हो।उन्होंने कहा कि सभी  अधिकारी अपनी विभागीय संचालित योजनाओं में इस डैशबोर्ड में दी गयी व्यवस्था के अनुसार अधिक से अधिक नम्बर की रैकिंग को प्राप्त करनेे हेतु कार्य करेंगे, जिससे कि जनपद की रैकिंग भी बेहतर हो सके।उन्होेंने बताया कि शीघ्र ही इस डैशबोर्ड की लाॅगइन आईडी पासवर्ड सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा।कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम डैशबोर्ड में वर्तमान में 22 सेक्टर बनाये गये हैं तथा 38 विभागों की 106 योजनाओं को फ्लैगशिप में जोडा गया है,इन योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमाण्ड सेन्टर के द्वारा इसकी निगरानी भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के विभागीय स्तर पर विभागीय पोर्टल में प्रगति एवं फीडिंग की समीक्षा हेतु सम्बन्धित विभागों के मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जायेगा।उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वह अपने विभागीय पोर्टल पर समय से सूचनायें अपलोड करें।कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार,जिला विकास अधिकारी आरके सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।