भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में ‘हिंदी दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बाँदा।भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में ‘हिंदी दिवस’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|हिंदी हमारे देश की राजभाषा है हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है दरअसल हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी गई थी।14 सितंबर 1949 में देवनागरी लिपी में लिखी गई हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था इसी दिन राजेंद्र सिन्हा का 50 वां जन्मदिन था इसलिए इसी तारीख को हिंदी दिवस मनाया जाता है। जिसमें बच्चों ने सभी को हिंदी के महत्व से अवगत कराया|छात्रों ने इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,शुभकामना संदेश, लेखन प्रतियोगिता,फैंसी ड्रेस, पोस्टर प्रतियोगिता इत्यादि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|विद्यालय की प्रधानाचार्या वृंदा विजय जिनराल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने अपने भाषण से बच्चो का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढाया,साथ ही सभी शिक्षको एवं छात्रों को हिंदी दिवस की बधाई दी|विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती शिवकन्या कुशवाहा (ट्रस्टी) ने इस कार्यक्रम की सराहना की और हिंदी दिवस की बधाई दी|हिंदी शिक्षक योगेश, दिलीप, आशा ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए हिंदी को और अधिक समृद्ध बनाने तथा उसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन करने में शिक्षक नितिन,नरेंद्र,लोकेश एवं शिक्षिका संगीता,रोशनी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा|कार्यक्रम के अंत में बच्चों के परिणाम जन्नत और सिद्धि कुशवाहा को प्रथम,आराध्या और अद्दयांशी को द्वितीय एवं योगेश और सत्त्यांश सिंह को तृतीय घोषित किया गया|