विभागों की राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश

सिद्धार्थनगर।राजस्व से जुड़े विभागों की प्रगति ठीक करते हुए वसूली बढ़ाने में रुचि लें। भविष्य में शिथिल वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये बातें डीएम संजीव रंजन ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में कहीं।उन्होंने कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करें। बिजली बिल की वसूली कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय से उपलब्ध कराएं और कैंप लगाकर बिल जमा कराएं। तहसीलदारों को राजस्व की वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि नेपाल बॉर्डर पर निरीक्षण करें व अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाएं। उन्होंने बांट-माप व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारों में दुकानों को चेक करने का निर्देश दिया। बाजारों में पॉलीथीन का प्रयोग न हो, इसके लिए दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बाजारों, चौराहों से अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम उमाशंकर, एआईजी स्टाम्प राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य, एसओसी मेघवरण आदि मौजूद रहे।