कूड़ा नदी में कूदी किशोरी की दो किशोरों ने बचाई जान

उस्का बाजार, सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी ने पारिवारिक कलह से जान देने के इरादे से कस्बे के नए पुल से कूड़ा नदी में छलांग लगा दी। नदी में पहले से नहा रहे दो किशोरों ने अपनी जान जोखिम में डाल उसे बचा लिया। क्षेत्र में इनकी बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की।बताया जा रहा है कि किशोरी के परिवार में मवेशी पले हुए हैं। वह उस्का बाजार कस्बा में किसी के घर दूध पहुंचाने साइकिल से आई थी। कू़ड़ा नदी के पुल पर पहुंची तो उसने पुल पर ही एक किनारे साइकिल खड़ी कर दी और छलांग लगा दी।किशोरी के छलांग लगाने के दौरान कूड़ा नदी में आजाद नगर वार्ड निवासी राजा (13) और अरुण कुमार (12) नहा रहे थे। जैसे ही किशोरी नदी में गिरी दोनों किशोर तैरकर गहरे पानी में डूब रही को बचाते हुए उसे बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी ले गई। डा. प्रीति शुक्ला ने बताया कि किशोरी पुलिस के साथ आई थी जिसका इलाज किया गया। वह पुलिस के साथ चली गई। राजा और अरुण के साहसिक कार्य की खूब सराहना हो रही है। एसओ दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि किशोरी के नदी में कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई थी।  सीएचसी ले जाकर उसका इलाज कराया गया। पूछताछ में बताया कि वह पारिवारिक कलह के कारण ऐसा कदम उठाई है। उसे बाल कल्याण समिति में भेज दिया गया है।