सोनभद्र। हापुड़ में वकीलों की हुई बर्बरतापूर्ण पिटाई के मामले में यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर अक्रोशित अधिवक्ताओं ने वृहस्पतिवार को राबटर््सगंज कचहरी परिसर में चक्रमण करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया। दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई। ध्यातब्य हो कि यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर सोनभद्र के वकील वृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे एकजुट होकर संयुक्त रूप से रजिस्ट्री कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। दोपहर 12 बजे जुलूस की शक्ल में प्रदेश सरकार का पुतला लेकर राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में चक्रमण कर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जनपद न्यायालय भवन के ठीक सामने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं ने हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के गुनाहगारों को बर्खास्त करने, वकीलों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग उठाई। वकीलों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर नरेंद्र कुमार पाठक, रामचंद्र सिंह, आनंद कुमार मिश्र, महामंत्री बीपी सिंह, मनोज कुमार मिश्र, महेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश पाठक, पूनम सिंह, सुशीला , निर्मला शर्मा, पूनम शेरनी, आसमा, आरती, धीरज पांडेय, सूरज वर्मा, रोशन लाल यादव, भोला सिंह यादव, राजीव कुमार सिंह गौतम, अतुल पटेल, मार्तंड प्रसाद मिश्र,प्रदुम्न त्रिपाठी,सुधीर दुबे, अनिल सिंह, अरुण कुमार सिंघल, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, परवेज अख्तर खान, पवन मिश्र, गोविंद मिश्र, सत्य प्रकाश कुशवाहा, प्रदीप कुमार मौर्य, राजेंद्र कुमार यादव, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अशोक कनौजिया, कुशाकांत मौर्य, देवेंद्र श्रीवास्तव, केके तिवारी, उमेश मिश्रा, शक्तिसेन, परमानंद मौर्य, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post