चंदौली।सकलडीहा किसी ने सच ही कहा है कि पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है बाधायें लाख मुश्किले खड़ा करें परंतु मुझे तो पार निकलना है उक्त लाइने गोल्ड यूनिवर्सिटी टॉपर तथा कुलपति द्वारा सम्मानित छात्रा पूजा के ऊपर सटीक बैठती हैं जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा निवासी प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री होनहार पूजा को कुलपति द्वारा सम्मानित होने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया इस सम्मान से कस्बा सहित परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली वहीं छात्रा के पिता प्रेम शंकर गुप्ता ने अपनी बातचीत में बताया कि पूजा शुरू से ही पढ़ने में अब्वल रही है पूजा ने अपने बातचीत में बताया कि वर्ष 2020 में बीए कॉलेज टाप 2022 में एमए यूनिवर्सिटी टॉप किया वहीं डायट सकलडीहा से बीटीसी कर रही है तथा शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहती है पूजा अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है अपने विशेष बातचीत में टॉपर पूजा ने बताया कि शिक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से हम परिवार समाज और देश को सकारात्मक सोच के साथ विकसित कर सकते हैं आज शिक्षा के नाम पर सिर्फ व्यवसायीकरण हो रहा है अगर छात्र कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ घर पर ही विषयवार तैयारी करें तो निश्चित रूप से सफलता बहुत दूर नहीं रहेगी पूजा तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर हैं माता गृहणी तो पिता कपड़े की दुकान संभालते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post