पीठाधीश्वर ने कीनाराम महोत्सव में आने को दिया निमंत्रण

चहनियां। कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है । पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देशन में मठ व्यवस्थापक व अन्य कार्यकताओं द्वारा महोत्सव को मूर्त रूप दिया जा रहा है । पीठाधीश्ववर ने महोत्सव में बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन करने की अपील की है । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम  मठ में 13 सितम्बर बुधवार की भोर से 424वां तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन शुरू हो जायेगा । इसके लिए परम पूज्य अघोरेश्वर पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी के निर्देशन में मठ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है । एक तरफ महाप्रसाद बनाने की तैयारी तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक व वक्ता मंच बनाया जा रहा है । मेले के लिए नवरत्न वाटिका को ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मियों द्वारा साफ कराया जा रहा है । तीन दिनों तक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, वक्ताओं द्वारा बाबा कीनाराम की जीवन व महिमा का बखान होगा। व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि परम पूज्य अघोरेश्वर पीठाधीश्वर महादेव के रुद्र अवतार बाबा कीनाराम अघोर पीठ रामगढ़ के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने क्षेत्र वासियों को निमंत्रण देते हुए अपील किया है कि इस पावन पवित्र भूमि पर जनपद का सबसे बड़ा जन सैलाब 13 से 15 सितंबर तक उमड़ेगा । अपने जीवन व परिवार के कल्याण के लिए बाबा का दर्शन पूजन कर अपने को कृतार्थ करे । उन्होंने कहा कि इस समाज मे नये नये विचारों से समाज को एक नया संदेश मिलने का यह महोत्सव आता है । यहां आकर दर्शन पूजन कर बाबा कीनाराम का आशीर्वाद ले । कार्यक्रम के सहयोगी प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, पंकज पाण्डेय, सूर्यनाथ सिंह, रमेश राय, कुलदीप वर्मा आदि सभी भक्तों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे ।