देवरिया।सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने फीता काटकर और बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया। इस दौरान छूटे बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा ने कहा कि सोमवार (11 सितम्बर) से सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान का प्रथम चरण सात से 12 अगस्त चला। दूसरा चरण 16 सितम्बर तक चलाया जायेगा। तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा। अभियान में किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम भी जारी रहेगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के हैं वह बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रों व 2164 टीकाकरण सत्रों पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित 12822 बच्चों और 3758 गर्भवती का टीकाकरण किया जायेगा। सीएमओ ने कहा कि अभियान में 401 एएनएम और इतनी ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं ली जा रही हैं।बच्चे को लगवाया एमआर और जेई का टीका सोमनाथ नगर निवासी प्रमिला ने बताया कि आशा कार्यकर्ता सुमन से उन्हें जानकारी मिली कि टीकाकरण से छूटे बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण से वंचित उनके नौ माह के बच्चे को न्यू पीएचसी सोमनाथ पर स्टाफ नर्स सावित्री ने एमआर और जेई का पहला टीका लगाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post