जौनपुर। श्री रामलीला समिति द्वारा प्रशासनिक बैठक का आयोजन सोमवार को रामलीला भवन ष्षाहगंज कार्यालय किया गया। जिसमें आगामी त्योहार रामलीला मंचन, दशहरा और ऐतिहासिक भरत मिलाप पर अधिकारियों के समक्ष व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बिजली का मुद्दा छाया रहा। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि नगर की रामलीला, दशहरा और भरत मिलाप को देखने के लिए काफी दूर तक से लोग आते हैं, जो हमारे नगर की संस्कृति को भी देखते हैं। रामकाज में किसी भी विभाग की तरफ से कोई लापरवाही न हो जिससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो। विद्युत विभाग के मौजूद अधिकारियों को कहा कि सरकार द्वारा घोषित रोस्टर के हिसाब से साढ़े 21 घंटे विद्युत आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित कराएं, इसमें किसी तरह की हीलाहवाली नहीं चलेगी। त्योहार पर चार दिन अनवरत 24 घंटे बिजली चाहिए, इसके लिए अपने अधिकारी को आज ही पत्र भेजकर हमें सूचित करें। लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका परिषद के अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर की किसी भी सड़क पर एक भी गड्ढा नहीं दिखना चाहिए।उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने आश्वासन दिया कि विद्युत आपूर्ति सुचारू होने के साथ, जर्जर विद्युत तार और पोल बदले जाएंगे। त्यागी, चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी, एसडीओ विद्युत रौशन जमीर, जेई भानु प्रताप सिंह, महेन्द्र प्रजापति, श्रीराम शुक्ला, जवाहर लाल अग्रहरि, इंदुनाथ पांडेय बैजू महाराज, अशोक अग्रहरि, आदि लोग रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post