बेरोजगारों युवाओं को रोजगार देगा एसएससीआई

ज्ञानपुर, भदोही।बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। रोजगार देने के उद्देश्य से एसएससीआई सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहा है। भर्ती अधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन अलग अलग तिथियों को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक पर शिविर में शामिल होकर भर्ती देख सकता है। बताया कि सुरक्षा जवान की योग्यता हाईस्कूल, सुरक्षा सुपरवाईजर की योग्यता इंटरमीडिएट तथा सुरक्षा अधिकारी की योग्यता किसी भी संकाय से स्नातक है। उन्होंने शिविर आयोजन के बारे में बताया कि 11 सितम्बर को डीघ ब्लॉक, 12 व 13 सितम्बर को सुरियावां ब्लॉक,  14 व 15 सितंबर को अभोली ब्लॉक, 16 व 18 सितम्बर को ज्ञानपुर ब्लॉक तथा 19 व 20 सितम्बर को भदोही ब्लॉक में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए उम्मीदवारों को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेना आवश्यक है। जिनकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है वही लोग इन पदों के योग्य होंगे। शिविर में शामिल होने के लिए पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज का फोटो साथ में लाना आवश्यक होगा। अभिलेख के जांच के उपरांत ही प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.एसएससीआइ इंडिया. कॉम. पर देखा जा सकता है।