पंड्या ओर जडेजा को लेकर मांजरेकर और वकार में हुई बहस

कोलंबो। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के बीच एशिया कप में लाइव शो के दौरान जोरदार बहस हुई । ये बहस हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा को लेकर हुई। ये बहस इसको लेकर हुई कि क्या पंड्या और जडेजा आगामी विश्वकप में दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की भूमिका निभा पायेंगे। एक ओर जहां मांजरेकर का मानना था कि हार्दिक और पंड्या युवराज के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं वकार दोनो के समर्थन में दिखे। वकार ने जहां हार्दिक की तारीफ की, वहीं मांजरेकर इससे सहमत नजर नहीं आये। वकार ने कहा, हार्दिक और जडेजा दोनों बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन की समक्षा रखते हैं। विशेष रूप से हार्दिक ने पाक के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि वह नंबर 6 पर तूफानी बल्लेबाज हैं। पिछले मैच में हमने देखा कि वह समझदार और स्मार्ट भी हैं। पाक के साथ मैच में उन्होंने एक चैंपियन की तरह खेला। उन्होंने अपना समय लिया और जब समय सही था, उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। मुझे लगता है कि नंबर 6 और 7 पर ये दोनो ही खिलाड़ी भारत को मजबूती देते हैं। यदि आप इन दोनों को अंतिम 10 ओवर देते हैं तो वे खेल को बदलने में सक्षम रहेंगे। वकार ने यह बात पाक के खिलाफ ग्रुप मैच में हार्दिक के 90 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी के लिए कही थी। इस मैच में भारतीय टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 66 रन था पर हार्दिक ने ईशान किशन के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को को 266 रनों तक पहुंचाया।मांजरेकर वकार से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा, युवराज यकीनन भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं। वह अपने बल पर मैच जीत सकते थे। मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि हार्दिक और जडेजा अभी भी उस स्तर पर नहीं हैं। ये दोनों युवराज की तुलना में कहीं बेहतर गेंदबाज हैं पर बल्लेबाजी में युवराज की बराबरी नहीं कर सकते।