जोकोविच ने रिकार्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

न्यूयॉर्क। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन टेनिस के फाइनल में रुस के दानिल मेदवेदेव को हराकर अपना रिकार्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। जोकोविच और मेदवेदेव के बीच ये मुकाबला करीब दो घंटे चला जिसके बाद जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा।जीत के बाद उत्साहित जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मैने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सपना सच होगा।ओपन युग में सबसे अधिक उम्र के इस चैम्पियन खिलाड़ी ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं। शायद इतिहास रच सकता हूं। इस जीत के साथ ही वह महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के 23 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड से आगे निकल गये हैं। ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह अकेले खिलाड़ी हैं।