नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने ब्लॉक डील के जरिए बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे हैं। जीक्यूजी पार्टनर्स ने आईडीएफसी फस्ट्र बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन से बैंक के ये शेयर खरीदे हैं। इस वजह से सोमवार को शुरुआती कारोबार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिला। कैपिटल फर्स्ट एवं आईडीएफसी बैंक के बीच दिसंबर 2018 में हुए मर्जर के तहत वैद्यनाथन को स्टॉक ऑप्शन्स मिले थे। ये ऑप्शन्स की एक्सपायरी की तारीख अब नजदीक आ रही थी। ऐसे में वह बैंक को एक्सरसाइज प्राइस के भुगतान के साथ अपने स्टॉक ऑप्शन को एक्सरसाइज कर रहे हैं। इससे पहले एक सितंबर को जीक्यूजी पाटर्नर्स ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बड़ा निवेश किया था। उस दौरान जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1,527 करोड़ रुपए के निवेश के साथ बैंक के 17.1 करोड़ शेयर या 2.58 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह ट्रांजैक्शन 89 रुपए प्रति शेयर की दर पर हुई थी। इस बैंकिंग स्टॉक में सोमवार को 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 96.81 रुपए के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 97.40 रुपए स्तर तक पहुंच गया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post