लखनऊ। लंबे समय में निवेश से अच्छा रिटर्न पाने के लिए इंवेस्टमेंट को लगातार बनाए रखने की जरूरत होती है. हालांकि, जिस प्रकार अधिकतर निवेशक भावनाओं में आकर फैसले लेते हैं और बाजार के ऊपर पर ज्यादा निवेश करते हैं और मार्केट में गिरावट के समय पैसे की जरूरत नहीं होने पर भी बाजार से बाहर निकल जाते हैं, ऐसे में निवेश को लंबे समय तक बनाए रखना कठिन काम है.टिके रहने के लिए स्ट्रक्चर की जरूरत होती है. एक मजबूत स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए कई प्रकार के मटीरियल्स की जरूरत होती है, जिनमें से हर कोई अपनी अच्छी-अच्छी बातें लाता है. इसी तरह, एक उन निवेशकों को अलग-अलग प्रकार के एसेट क्लास की जरूरत पड़ती है, जो मजबूत पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, ताकि उन्हें बाजार की अनिश्चितताओं के खिलाफ मजबूती से खुद को टिकाए रखने में मदद मिल सके।डीएसपी म्यूचुअल फंड ने डीएसपी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (डीएसपी एमएएएफ) के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम है और जिसका उद्देश्य निवेशकों को इक्विटी की तरह लंबी अवधि का रिटर्न ऑफर करना है, लेकिन साथ में बाजार में गिरावट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त लचीलापन (रेजिलिएंस) भी ऑफर करना है. डीएसपी एमएएएफ का लक्ष्य घरेलू इक्विटी, अंतरराष्ट्रीय स्टॉक, डेट इंस्ट्रूमेंट, गोल्ड ईटीएफ, अन्य कमॉडिटीज और ईटीएफ व एक्सचेंज ट्रेडेड कमॉडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) जैसे एसेट क्लास में निवेश को डायवर्सिफाइ कर निवेशकों को फायदा दिलाना और ओवरऑल रिस्क को कम करना है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post