बहराइच। सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत सिसई हैदर में स्थापित किये गये मशरूम उत्पादन यूनिट का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तदोपरान्त डीएम ने मशरूम उत्पादन कक्ष में कोकोपिट डालकर मशरूम की बिजाई की तथा तैयार फसल की कटाई भी की। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चैधरी, उप-संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रदीप कुमार, कम्पनी की निदेशक हेमादेवी, जानकीदेवी, सौम्या चैधरी, मुन्नालाल वर्मा, संतोष सिंह एवं श्रीमती कंचन सिंह तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने समस्त एफपीओ निदेशकों/सदस्यों का आहवान किया कि कृषि के क्षेत्र में नवाचार को अपनाकर स्वयं की आय में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ आकांक्षात्मक जिले में दूसरों के लिए भी रोज़गार के अवसर पैदा करें। डीएम ने सुझाव दिया कि जरबेरा का व्यावसायिक स्तर पर पालीहाउस के अन्दर उत्पादन करें क्योकि जरबेरा उत्पादन से जिले के निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी। डीएम ने कहा कि हल्दी और केले की व्यवसायिक स्तर पर गुणवत्तापरक खेती से किसान भाईयों की आय में गुणात्मक वृद्धि होगी। डीएम ने कहा कि जिले के 06 एफपीओ द्वारा सन19फाम्र्स कम्पनी के साथ एम.ओ.यू. साईन किया गया है। जिससे एफपीओ द्वारा उत्पादित केला कम्पनी को सीधे बिक्री कर अधिक से अधिक मूल्य प्राप्त करेंगे। डीएम ने कहा कि बाबा रामदेव की कम्पनी से हल्दी उत्पादन की प्रोसेसिंग व बिक्री के सम्बन्ध में चर्चा की। जिससे जनपद में उत्पादित हल्दी का उनकी कंपनी से एम.ओ.यू. कराकर हल्दी उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि जिले में 61 एफपीओ का गठन कराया गया है। श्री शाही ने कहा कि जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में कई एफपीओ द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। श्री शाही ने बताया कि श्रीमती कंचन सिंह के नेतृत्व में सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा व्यवसायिक दृष्टिकोण से मशरुम का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर लोगों को रोजगार प्रदान करते हुए वर्ष में लगभग 80 लाख की आमदनी की जा रही है। सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) अंतर्गत मशरुम यूनिट की स्थापना कराई गयी है। जिस पर योजनान्तर्गत भारत सरकार 03 प्रतिशत ए.आई.एफ. योजना से उद्यान विभाग द्वारा भी मशरुम यूनिट लगाने पर अपने विभाग से 35 प्रतिशत अनुदान दिया गया है। उप निदेशक द्वारा मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में संतोष सिंह, श्रीमती कंचन सिंह एवं मुन्नालाल वर्मा द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। एफपीओ निदेशक श्रीमती कंचन सिंह द्वारा डीएम मोनिका रानी को बताया गया कि हमारे एफपीओ द्वारा मशरुम की खेती करके तथा उसकी ब्रांडिंग करके बहराइच, बलरामपुर, लखनऊ आदि मण्डियों में भेजा जा रहा है। जिससे 40 महिलओं को रोजगार मिला हुआ है तथा एफपीओ को भी मशरुम सप्लाई से प्रतिदिन लगभग 50 हजार तथा वार्षिक लगभग 80 लाख की आमदनी हो रही है। इससे पूर्व मशरूम उत्पादन यूनिट पहुंचने पर एफपीओ के निदेशकों द्वारा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शहद भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने एफपीओ के 11 नए शेयरहोल्डर्स को शेयर सर्टिफिकेट प्रदान कर उनको एफपीओ से साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यूनिट के उद्घाटन के पश्चात डीएम ने मशरूम उत्पादन यूनिट का निरीक्षण किया तथा परिसर में चन्दन का पौध रोपित कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post