तीन बाइक लिफ्टर चढ़े पुलिस के हत्थे, दो बाइक बरामद

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ पुलिस ने तीन बाइक लिफ्टरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नेपाल का निवासी है।शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि बगहवा चौराहा के पास गश्त के दौरान बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। रोक कर पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। सख्ती करने पर टूट गए। तीनों वाहन लिफ्टर निकले। पूछताछ में अपना नाम आजाद खान उर्फ शफीक पुत्र बरसाती खान निवासी यशोधरा वार्ड छह भड़ेहर थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु नेपाल, नितिन गुप्त पुत्र शैलेंद्र गुप्त निवासी बर्डपुर नंबर नौ थाना मोहाना व रमाकांत गुप्त पुत्र साधू प्रसाद गुप्त निवासी नीबी दोहनी थाना शोहरतगढ़ बताया। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि वह लोग बाइक का लॉक तोड़ कर उसे चुराकर नंबर प्लेट बदलने के बाद नेपाल ले जाकर बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों को धारा 411, 420, 467, 468, 471 केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी खुनुवा बृजेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी, मुख्य आरक्षी मोहम्मद खुर्शीद, सुनील कुमार, आरक्षी निशांत कुमार, अभिषेक यादव, अजय यादव आदि शामिल रहे।