फतेहपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च नयायालय के न्यायमूर्ति व जनपद के प्रशासनिक न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जौहरी ने शिरकत की। उन्होने जनपद न्यायालय में स्थापित स्वास्थ्य कंेद्र के शिलापट्ट से पर्दा हटाकर उद्घाटन किया। उधर राष्ट्रीय लोक अदालत में तमाम वादों का निस्तारण किया गया। प्रातः लगभग साढ़े नौ बजे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश नरेंद्र कुमार जौहरी, जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा के अलावा कई न्यायाधीश ने स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह भी समारोह में पहुंचे। जनपद न्यायाधीश ने बुके भेंटकर प्रशासनिक न्यायमूर्ति का स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होने स्वास्थ्य केंद्र के शिलापट्ट का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया। इसके बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रशासनिक न्यायाधीश व जनपद न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर तमाम वादों का निस्तारण किया गया। प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो0 अहमद खान, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नित्या पाण्डेय के अलावा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानीलाल के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post