बाँदा । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल की उपस्थिति में थाना मटौंध में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना मतौंध में आयोजित थाना समाधान दिवस में जमीन विवाद से सम्बन्धित मामले तथा पारिवारिक विवाद एवं लड़ाई झगड़ा आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनकी मौके पर सुनवाई करते हुए प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए समझौता कराकर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिएlजिलाधिकारी ने उर्मिला गुप्ता निवासी चंदन चौक द्वारा उनके ग्राम करछा में उनकी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच करते हुए प्रकरण का निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिएl ग्राम सुनेचा निवासी राज बहादुर शिकायत पर की चकबंदी के बाद गांव के कुछ लोगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किया जाने के निर्देश दिएl उन्होंने भूरागढ़ निवासी राजा पुत्र रामदास के शिकायत पर उसके प्लांट के ऊपर से विद्युत की लाइन कुछ लोगों के द्वारा बांस लगाकर निकल जा रही है, जिस पर मना करने पर लड़ाई झगड़ा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत पर उन्होंने थानाध्यक्ष मतौंध को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिएl मोहन पुरवा निवासी मेवा लाल की शिकायत किसकी खेती की जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिस पर उन्होंने राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिएl सूचना विभाग ने जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है की उन्होंने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों के समक्ष मामलों की जांच कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करायें। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में यूपी जिला अधिकारी सदर रजत वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र गौतम, थानाध्यक्ष राम दिनेश तिवारी, सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post