जौनपुर । जनपद मे संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु ष्षनिवार को को जनपद मे कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक को मिलाकर जनपदीय टास्कफोर्स का गठन कर सभी विद्यालय मे शुद्ध पेयजल, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकध्शिक्षामित्रध्अनुदेशक उपस्थिति, छात्र नामांकन, विद्यालय निपुण कार्ययोजना आदि की प्रगति का निरीक्षण किया गया। टास्क फोर्स द्वारा कुल 45 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमे 01 प्रधानाध्यापक, 58 सहायक अध्यापक, 14 शिक्षामित्र, 08 अनुदेशक व 1 परिचारक अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय मे अनुपस्थित, कतिपय प्राप्त कमियों के कारण 01 प्रधानाध्यापक व 2 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, द्वारा जाँच अधिकारी की जाँच रिपोर्ट के आधार रमाशंकर सरोज, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय दयालपुर, वि0क्षे0-बदलापुर, व धर्मप्रकाश यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय हिम्मतपुर, बदलापुर, को निलम्बित कर दिया गया एवं अन्य अनुपस्थित पाए गये। सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, परिचारक का निरीक्षण तिथि का वेतनध्मानदेय अवरूद्ध करते हुये प्राप्त कमियों के सम्बंध मे स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के समक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post