बाँदा।रोडवेज बस में सवार एक प्रेग्नेंट महिला बाँदा से कानपुर जा रही थी तभी अचानक उसको प्रसव पीड़ा शुरू हुई।जैसे ही यह जानकारी बस के ड्राइवर को लगी तो उसने तुरंत ही बस को किनारे खड़ी कर दिया और महिला यात्रियों के सहयोग से बस के अंदर ही डिलीवरी करा दी।फिर उसको तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद का है।जहाँ पर रोडवेज बस जिसका नंबर UP 90T 5484 जो कि बाँदा से कानपुर जा रही थी।उसमें एक प्रेग्नेंट महिला भी सवार थी जो कानपुर जा रही थी।बाँदा से निकलते ही पलरा के पास अचानक उसको प्रसव पीड़ा हुई।महिला के साथ रहे एक बुजुर्ग ने तुरंत बस के कंडक्टर कौशलेंद्र सिंह और ड्राइवर धर्मपाल को सूचना दी।सूचना मिलते ही बस को किनारे खड़ा किया गया और महिला यात्रियों ने डिलीवरी कराई।उसके बाद तुरंत ही उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ पर इलाज के बाद उसे कानपुर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार,जच्चा और बच्चा दोनों सही हैं।दूसरी तरफ डिपो से दूसरी बस बुलाकर बाकी यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाया गया।बस के कंडक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि वह ड्राइवर के साथ बस लेकर बांदा से कानपुर जा रहा था। बस में एक गर्भवती महिला थी,जो बांदा से कानपुर जा रही थी।अचानक पलरा गाँव चिल्ला के पहले एक महिला को दर्द शुरू हो गया। यात्रियों ने जैसे ही बताया तो मैंने बस रुकवा दी।एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन गांव होने के चलते उसको आने में 20 मिनट से ज्यादा समय लग रहा था।महिला की हालत बिगड़ रही थी।साथ में जो बुजुर्ग थे वह भी परेशान थे। हमने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर दो महिला यात्रियों के साथ उसकी डिलीवरी कराई, इसके बाद महिला और बच्चे को चिल्ला के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहाँ दोनों स्वस्थ हैं। इन दोनों के ऐसे नेक काम के लिए विभाग सहित जिले के अन्य लोग तारीफ कर रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post