धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, रंग-बिरंगी झालर व फूलों से सजाया गया थाना परिसर

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। थाना परिसर को सज़ा-धजाकर गोकुल धाम बना दिया गया था और श्रीकृष्ण की सुंदर सजावट व झांकियां श्रद्धालुओं का मन मोह लिया श्रीकृष्ण के मनमोहन रूप को देखने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधान व समाजसेवी एवं पत्रकार आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे पूरा थाना परिसर भक्तिमय में हो गया लोगों ने जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी का उद्घोष किया व रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चला कार्यक्रम में राधा कृष्ण के चरणों में भक्ति लोकगीत व सोहर गीत के माध्यम से संगीत प्रेमी कलाकारों ने अपनी स्वरांजली अर्पित की। थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी सहित उप निरीक्षकों और समस्त पुलिसकर्मी विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आरती की और थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने कहा कि उत्सव हमारे जीवन का एक हिस्सा है जिन्हें हमें मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाना चाहिए और उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आनंद एवं उल्लास तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया क्षेत्र के लोगों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया आपको बता दें कि वहीं अच्छी व्यवस्था को देखकर लोगों ने थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्जों व समस्त पुलिस स्टाफ की खूब सराहना किया कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी सहित थाना के समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे  घर से दूर होने पर भी तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने बेहद धूमधाम से त्यौहार मनाया।जनपद के सभी थानों में व मंदिरों में नंदलाल के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकियां सजाई गई थी शाम होते ही भव्य रोशनी झांकियों से निकली दिनभर की अथक तैयारी के बाद 12 बजते ही मंदिरों से घंट-घडि़यालों की आवाज़ और जय कन्हैया लाल की से पूरा वातावरण गूंज उठा साथ-ही-साथ देर रात तक श्रीकृष्ण की आरती का सिलसिला चला।