फतेहपुर। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। इस जीत को कई मायनों में अहम समझा जा रहा है। पार्टी को मिली जीत पर सपाईयों में गजब का उत्साह देखा गया। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत का जश्न मनाया। शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जीत का जश्न जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपाईयों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। तत्पश्चात श्री यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने भाजपा के घमंड को चकनाचूर कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के बड़बोले नेताओं की अब आवाज दब गई है। उन्होने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को लगभग चैसठ हजार मतों के भारी अंतर से हराया है। उन्होने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। इंडिया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को धूल चटाने का काम करेगा। उन्होने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें। पार्टी की नीतियों एवं रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान शुरू कर दें। जिससे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताया जा सके। इस अवसर पर जिला महासचिव चैधरी मंजर यार, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, राम किशोर प्रजापति, जगनायक सचान, राजू कुर्मी, सुनील उमराव, नंद किशोर पाल, सुहैल खान हेमू, शिव विक्रम सिंह, निसार अली, ओवैस फारूकी, यासिर अली, रौनक राज पासवान, धीरेंद्र मौर्या, डा. रामकेश सचान, राम प्रकाश कुशवाहा, बृजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post