नकली नोट छाप कर चलाने वाले दो धराए, नकली नोट बरामद

सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना की पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा छाप कर चलाने वाले कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच सौ, दो सौ व एक सौ रुपये के नोट बरामद हुए हैं जो हूबहु असली नोट से मिलते हैं। आरोपियों के पास से नोट छापने की मशीन, कागज व केमिकल भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में  एक महाराष्ट्र व दूसरा जिले का निवासी है। पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि एक कार पर सवार होकर तीन लोग चंद्रीपघाट की ओर से आ रहे हैं उनके पास भारतीय नकली मुद्रा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बायताल के पास कच्चे रास्ते पर छिप कर बैठ गए। कार के पहुंचते ही उसे रोक लिया। इस दौरान कार सवार एक युवक निकल कर भाग खड़ा हुआ। दो को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उनके पास से पांच सौ के 314, दो सौ के 44 व एक सौ के 110 नकली नोट बरामद हुए जो बिल्कुल असली भारतीय मुद्रा लग रहे थे। कार से नोट छापने की मशीन, नोट के साइज के  कटे कागज, केमिकल आदि बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शादाब पुत्र गुलाम सरवर खान निवासी फर्स्ट फ्लोर रायल अपार्टमेंट नागांव सुभाष नगर भिवंडी महाराष्ट्र व दूसरे ने शाबान पुत्र सैय्यद अली निवासी धनखरपुर थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर बताया। पुलिस ने आरोपियों को धारा 420, 498ए , 498सी , 498डी में चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष शिव नारायन सिंह ने बताया कि सूचना पर घेराबंदी कर जाली नोट छापकर चलाने वालों की गिरफ्तारी की गई। फरार तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।