सोनभद्र। राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में ‘जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लू स्काई के लिए स्वच्छ वायु का चैथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में “स्वच्छ वायु के लिए एक साथ’ थीम पर मनाया गया है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० अश्विनी कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्सधिकारी डा० प्रेमनाथ, मनोज कुमार, फार्मासिस्ट एवं राहुल कुमार कनौजिया, फाइनेन्स कम लॉजिस्टिक कलसल्टेंट, रंजन शुक्ला प्रिंसिपल, चन्दा यादव, प्राची गुप्ता एवं रेख कुमारी के द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार के निदेशानुसार आयोजित गोष्ठी द्वारा उक्त थीम पर छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के कारणों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करने वाले कारखानो की फ्लाई ऐश, औद्यौगिक कचरे, विकास के नाम पर बनो की अन्धाधुन्ध कटाई, फ्रिज, ए०सी० इत्यादि से उत्सर्जित करने वाली आरामदायक मशीनों के अनियंत्रित प्रयोग पर नियंत्रण रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने, नदियों के जल को प्रदूषण मुक्त रखते हुए उनमें किसी भी प्रकार का कचरा न डालने एवं वायु मण्डल में कम से कम मात्रा में कार्बन का उत्सर्जन करने वाले ओजोन परत को और अधिक क्षति ना पहंुचाने पर बल दिया जाये। राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबटर््सगंज में अपर चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ द्वारा उपरोक्त थीम ‘स्वच्छ वायु के लिए एक साथ’ पर बताया गया कि जनपद सोनभद्र औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहाँ प्रदूषण भी अधिक है, जिससे वायु प्रदूषित हो रहा है। जिसका प्रभाव मानव पर अधिक पड़ रहा है। वायु प्रदूषण के कारण सांस के रूप में लेने वाली बीमारियों जैसे कि दमा, खांसी, फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, श्वांस नली में इन्फेक्शन, उच्च रक्तचाप इत्यादि बीमारियां बढ़ रही है। उक्त बीमारियों से बचाव हेतु वृक्षों को लगाने, साफ-सफाई रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं योगा करने के बारे में बताया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post