विनय प्रकाश ट्विटर इंडिया के नये आवासीय अधिकारी

नयी दिल्ली| ट्विटर इंडिया ने देश में नए डिजिटल नियमों के तहत विनय प्रकाश को अपना नया आवासीय शिकायत अधिकारी (आरजीओ) नियुक्त किया है।ट्विटर ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।जानकारी के मुताबिक नये आरजीओ का कार्यालय बेंगलुरू में रहेगा।इससे पहले ट्विटर ने धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अपना अंतरिम आवासीय शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने पिछले माह इस्तीफा दे दिया था।उल्लेखनीय है कि गत 26 मई को देश में लागू नये आईटी नियमों के अनुसार 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति अनिवार्य रूप से किये जाने की हिदायत दी गयी थी। ट्विटर ने आवासीय शिकायत अधिकारी की नियुक्त के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से आठ सप्ताह का समय मांगा और कहा था कि वह 11 जुलाई तक अपनी पहली अनुपालन रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा।