कोतवाली परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण- जन्मोत्सव

ज्ञानपुर,भदोही। नगर स्थित कोतवाली परिसर और प्रांगण के पास मंदिर में गुरुवार को जन्मोत्सव कार्यक्रम भजन- कीर्तन व प्रसाद वितरण से सराबोर रहा । जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर मंदिर में भजन कीर्तन और विवेक कार्यक्रमों के बीच श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीण स्तर तक के लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए कोतवाली परिसर में बैठे रहे । मंदिर में कीर्तन एवं भजन सोहर गीत गाकर मृत्यु लोक में भगवान के प्रतीक आगमन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कोतवाली प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी द्वारा मंदिर और थाना परिसर को जन्माष्टमी पर्व पर आकर्षक ढंग से रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया था। वहीं पास में स्थित मंदिर  में श्री कृष्ण के बालजीवन लीला से जुड़ी आकर्षक झांकी सजाई गई थी। मंदिर परिसर में श्री कृष्ण धुन पर लोग पुलिस के जवान भजन कीर्तन में सराबोर रहे। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी ने थाने में आने वाले आगंतुओं को प्रसाद का वितरण कराया। पुलिस के जवानों द्वारा बड़े हर्षोल्लाह के साथ प्रसाद भोजन की व्यवस्था की गई थी । आने वाले आगंतुकों के लिए विविध प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी ।