जी-20 बैठक के दौरान राष्ट्रपति के रात्रिभोज निमंत्रण में शामिल होंगी ममता

कोलकाता।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रात्रिभोज निमंत्रण में शामिल होंगी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुश्री बनर्जी शुक्रवार दोपहर नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वह शिखर सम्मेलन से बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर सकती हैं ,जिनके साथ उनके बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। वह रविवार को कोलकाता वापस लौटेंगी और फिर 12 सितंबर को स्पेन यात्रा पर जायेंगी,जहां वह उद्योग जगत के कई दिग्गजों के साथ वह पश्चिम बंगाल को निवेश के लिए अनुकूल राज्य के रूप में पेश करने के लिए रोड शो करेंगी।उन्होंने बताया कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का 7वां संस्करण आगामी 21-22 को कोलकाता में आयेजित किया जायेगा। यह राज्य भौगोलिक लाभ, सक्रिय सरकारी नीतियों, कुशल मानव संसाधनों और जीवंत कारोबारी माहौल के संयोजन के साथ देश की आर्थिक विकास की कहानी में एक अहम किरदार के रूप में उभरा है। पश्चिम बंगाल देश के 12 प्रतिशत चमड़े और 10 प्रतिशत लोहे और इस्पात निर्यात के साथ अग्रणी निर्यातकों में से एक है। एमएसएमई औद्योगिक पिरामिड का महत्वपूर्ण आधार है और राज्य में देश की दूसरी सबसे बड़ी एमएसएमई (लगभग 90 लाख इकाइयां) हैं, जो भारत के एमएसएमई का 14 प्रतिशत है।