नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर लेकर आया है। एसबीआई होम लोन पर अपने ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट (0.65 फीसदी) तक छूट दे रहा है। होम लोन लेने वालों को एक खास अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.65 फीसदी तक की रियायत दे रहा है। हालांकि आप इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक ही उठा सकते हैं। खास बात है कि होम लोन पर ये रियायत सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी। सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल साख और हिस्ट्री के बारे में बताती है। आपने अपने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड को किस तरह से मैनेज किया है सिबिल स्कोर उस बारे में भी बताता है। क्रेडिट स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच हो सकती है। 750-800 और उससे ऊपर के सिबिल स्कोर के लिए ऑफर अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर 8.60 फीसदी है। इस दौरान 0.55 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 700 से 749 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है। ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी ब्याज दर 8.7 फीसदी है। 550-699 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई कोई छूट नहीं दे रहा है। प्रभावी दर क्रमशः 9.45 फीसदी और 9.65 फीसदी है। 151-200 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान होम लोन पर 0.65 फीसदी छूट दे रहा है। ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7 फीसदी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post