छिमिरछा गांव में मनाया गया विहिप का स्थापना दिवस 

करारी,कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के छिमिरछा गांव में वृहस्पतिवार को संगठन के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में विहिप के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।करारी के छिमिरछा गांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के 59 वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहन जी काशी प्रान्त समिति सदस्य ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद संगठन मुख्य रूप से हिन्दू समाज के स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने सभी से विहिप में जुड़ने की अपील किया। जिलाध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही मुंबई में 1964 ईस्वी में विहिप की स्थापना हुई थी। आज विहिप का काम भारत के सभी प्रांतों के साथ साथ विश्व के 50 से अधिक देशों में है। कार्यक्रम का संचालन नीलमणि मिश्र ने किया। इस मौके पर गौरक्षा प्रखंड संयोजक गनेश वर्मा, जगदीश केसरवानी, उमेश केसरवानी, अमित पाठक, भानु प्रताप, रिंकू, रंजीत आदि मौजूद रहे।