प्रयागराज।भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा एवं इलाहाबाद इंटर कॉलेज तथा इलाहाबाद विद्या निकेतन प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत इलाहाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मंजू सिंह तथा प्रवक्ता डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा और अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इलाहाबाद विद्या निकेतन की प्रधानाध्यापिका ट्विंकल अग्रवाल और शिक्षिकाएं माला सेठ एवं समिति अंजुला अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। इलाहाबाद इंटर कॉलेज और इलाहाबाद विद्या निकेतन के कक्षा 1 से 12 तक के अपनी कक्षा में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इलाहाबाद विद्या निकेतन के श्रेया सोनी, काजल वर्मा, अर्चना यादव,अंश अग्रवाल , जवेरिया कलीम, ऋषिका पटेल, जिकरे अमीर और प्रिंस साहू तथा इलाहाबाद इंटर कॉलेज के अंशिका पाल, अथर्व गुप्ता, प्रिंस, शोभा अग्रवाल, वंशिका सिंह, हिना और गौरी मालवीय को प्रमाण पत्र और पुस्तक प्रदान की गई।भारत विकास परिषद की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय और रीवा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल को भी स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम के द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में इलाहाबाद इंटर कॉलेज की ओर से डॉक्टर हरिओम अग्रवाल और डॉक्टर अल्पना अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उमेश प्रताप सिंह और डॉक्टर अनंत कुमार गुप्त ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर उमेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिओम अग्रवाल और प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया ।भारत विकास परिषद की अध्यक्षा डॉ अल्पना अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिव दर्शन अग्रवाल, विजय कृष्णा , डॉक्टर नवीन चंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, डॉक्टर बृजेश , डा जगदीश्वर चतुर्वेदी , डॉक्टर रूबी वर्मा, इंद्रेश भार्गव, डॉ सुनील कांत मिश्रा, डॉक्टर विवेक भदोरिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post