मऊ।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि 354-घोसी विधानसभा उप निर्वाचन-2023 की मतगणना कल प्रातः 8:00 बजे से मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन में होगी। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए निम्नवत व्यवस्था रहेगी। मा० प्रेक्षकगण/रिटर्निंग अफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, अन्य अधिकारीगण व गणना कर्मचारी अन्य शासकी अधिकारी/ कर्मचारी (जिनको ड्यूटी गणना में किसी भी प्रयोजन में लगी हुई है) गेट नं० 2 से प्रवेश करके गणना परिसर तक जाएंगे। प्रत्याशीगण/निर्वाचन अभिकर्ता/गणना अभिकर्ताओं तथा पत्रकारगण, जिनके पास सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी पास होगा का प्रवेश गेट नंबर 4 से होगा। मतगणना हाल मे अग्नेय अस्त्र-शस्त्र माचिस की डिब्बी बीडी सिगरेट, पान गुटका इत्यादि समस्त मादक सामग्रिया, मोबाइल फोन वीडियो कैमरा समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स (समार्ट वाच इयरफोन इत्यादि) झोला अटैची ब्रीफकेस इत्यादि) पानी का बोतल आदि वस्तुएं ले जाना वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना सम्बन्धित अधिकारियों / कर्मचारियों / प्रत्याशियों की जानकारी हेतु निर्गत की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post