डीघ क्षेत्र में हरे पेड़ों की हो रही है अंधाधुंध कटाई पर्यावरण खतरे में

कोइरौना, भद़ोही।सरकार जहां पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही डीघ क्षेत्र में वन विभाग की सह पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है।जिससे पर्यावरण खतरे में पड़ गया है।बताते हैं कि वन विभाग के सह पर रातों-रात पेड़ की कटाई हो रही है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीघ क्षेत्र के इनारगांव ,इटहरा,धन तुलसी,कटरा,गंगा के तटीय क्षेत्रों में लगे आम,महुआ व अन्य पेड़ों की कटाई वन विभाग के क्षेत्रीय सहायक वन दरोगा की मिली भगत से हो रही है।बताते हैं कि रातों-रात दर्जनों पेड़ काटे जा रहे हैं।सुबह होते ही पेड़ गायब हो जा रहे हैं। क्योंकि वन विभाग के सह से कटाई का काम हो रहा है ।इसलिए ग्रामीण भी बोल नहीं पाते हैं ।वहीं पुलिस की इसकी भनक तक नहीं लगती।बताते हैं कि रातों-रात बगीचे से पेड़ों की कटाई गलत तरीके से की जा रही है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पास पत्र भेज कर वन विभाग के ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।