एकदिवसीय में हारिस ने वकार के एक रिकार्ड की बराबरी की

लाहौर। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के मैच में एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। हारिस ने इस मैच में बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय को दो रन प आउट करने के साथ ही अपने पचास विकेट पूरे किये। इसी के साथ ही वह पाक की ओर से सबसे तेज 50 एकदिवसीय विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। इस प्रकार उन्होंने वकार यूनिस के रिकार्ड की बराबरी की है। हारिस ने 27 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किये और वकार यूनिस के साथ संयुक्त रुप से तीसरा स्थान साझा किया।हसन अली पाक की ओर से सबसे तेज 50 एकदिवसीय विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 24 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं शाहीन शाह अफरीदी 25 मैचों में 50 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। इस मैच में हारिस ने 19 रन देकर चार विकेट लिए।