पूरन ने सीपीएम में लगाया दूसरा शतक

जमैक। निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिन्बांगो नाइट राइडर्स की और से आक्रामक पारी खेलते हुए दूसरा शतक लगाया है। पूरन ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 51 गेंदों पर ही 5 चौके और 10 छक्के लगाकर अपना शतक जमाया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की खराब शुरूआत रही और शुरुआत में ही टीम ने एक विकेट खो दिया। इसके बाद पूरन ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। गुप्टिल के 38 रनों पर पेवेलियन लौटने के बाद भी पूरन जमे रहे हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।आंद्रे रसेल के उतरने पर एक बार फिर बड़ी साझेदारी हुई। पूरन और रसेल ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। रसेल ने जहां 22 गेंदों पर 39 रन बनाए। वहीं पूरन 53 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। इस प्रकार नाइट राइडर्स ने 208 रन बनाये और बारबाडोस को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बारबाडोस की टीम 7 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और मैच हार गयी। काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाये पर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहे।