अझुवा कौशांबी।नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में एक समय शराब कारोबार की तूती बोलती थी यहां की बनने वाली अवैध शराब दूसरे जिलों तक में बेंची जाती थी लेकिन हालात बदले प्रशासन जागा बराबर कार्रवाई होती रही जिसका परिणाम रहा अब यदा कदा शराब कारोबार सुनाई देता है या न के बराबर कारोबार बचा है क्षेत्रीय पुलिस उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार बराबर कार्रवाई करती जा रही है जिससे अवैध शराब कारोबारियों के हौसले पस्त पड़ गए हैं आज बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सभा कानेमई में एक अवैध शराब कारोबारी शराब का निर्माण कर रहा है चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने मय हमराहियों उसके घर में छापा मार दिया जिससे कारोबारी के पास 15लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई एवम 2 कुंटल अर्धनिर्मित शराब लहन मिला है जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट करवा दिया है शराब उपकरणों के साथ युवक बनवारी लाल पुत्र स्व . धनराज निवासी ग्राम सभा कानेमई को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post