राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एवं आशापुर में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की तिथि 20 तक बढ़ायी गयीं

वाराणसी। समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास आशापुर संचालित है। इन दोनो छात्रावासों में चालू शैक्षिक सत्र में नये छात्रो को नियमानुसार 70 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों तथा 30 प्रतिशत स्थान सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों का प्रवेश लिया जाना है।जिला समाज कल्याण अधिकारी जी० आर०प्रजापति ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जो जनपद वाराणसी के किसी भी विद्यालय/महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत है तथा उपरोक्त छात्रावासों में प्रवेश लेना चाहते है, ऐसे इच्छुक छात्र सम्वन्धित छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर 31 अगस्त तक जमा तिथि को क्षमतानुसार आवेदन पत्र पर्याप्त मात्रा में वितरित/जमा न होने के फलस्वरूप छात्र हित में सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की अन्तिम तिथि 20.09.2023 तक बढाई जाती है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें।