अपह्रत बालक सकुशल बरामद अपहर्ता महिला गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर(चंदौली) अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एसके सिंह पुलिस,उप महानिरीक्षक रेलवे अनन्त देव, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाध्यक्ष रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू वह आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में विवेचक निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के अर्थक प्रयास के बाद दिन बुधवार को जीआरपी डीडीयू जिला चंदौली अंतर्गत अपह्रत बालक समर 2 वर्षीय औरंगाबाद बिहार निवासी की बरामद कर अभियुक्ता सविता पत्नी विकास पाल निवासी औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार किया गया वही बालक को उसके कब्जे से रेलवे स्टेशन माजावर चंदौली के वेटिंग हॉल से बरामद किया गया।अभियुक्ता द्वारा अबोध बालक समर को रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म संख्या 7 से उठाकर ले जाया गया था जिसको कहीं और ले जाकर व्यवस्थित करने की फिराक में थी।गठित टीम द्वारा सर्विलांस टीम वह मुखबीर की सूचना के आधार पर बालक को संकुल से बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्ता पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।