आक्रोशित अधिवक्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, किया प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज व लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से बल प्रयोग करने के मामले को लेकर सिविल कोर्ट बांसी गेट पर अधिवक्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंक विरोध जताया। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।बांसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने के बाद धरना दिया। अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं पर होने वाले किसी भी तरह के हमले और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर जो हमला हुआ वह शर्मनाक है। सरकार जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिम्मेदरों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। डीएम व एसपी भी जिम्मेदार हैं उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं के सुरक्षा वाले कानून को तत्काल लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा अधिवक्ता और उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। इस दौरान घनश्याम भट्ट, शेषदत्त पांडेय, भृगु नारायण मिश्र, अजय पांडेय, देवेंद्र त्रिपाठी, नीरज त्रिपाठी, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, संदीप आदि मौजूद रहे।